May 20, 2008

तुम इतना क्यों मुस्करा रहे हों?

दो प्रेमी किसी गार्डन में बैठे थे। प्रेमी जब भी बोलता प्रेमिका हँस कर मुँह घुमा लेती। प्रेमी ने सोचा कि शायद प्रेमिका उसकी बातो से बोर हो रही है इस लिये उसने धोड़ा रोमांश लाने कि कोशिस कि ओर एक फ़िल्मी गीत गाना शुरु कर दिया ।
" तुम इतना क्यो मुस्करा रहें हो ? तुम इतना क्यो मुस्करा रहे हो ? क्या गम है जिसको छुपा रहे हो " ?
प्रेमिका ने गाते हुए जबाब दिया : " जनाब आप सांसो कि बदबू क्यो फ़ैला रहे हो ? क्यों मुझ को इतना डरा रहे हो ?

No comments: