May 20, 2008

कन्या दिलवाइये

एक हिप्पी कट भक्त , भगवान के सामने अड़ा रहा ।
जब तक भगवान प्रसन्न नही हुये , एक टांग पे खडा रहा ।
भगवन प्रसन्न हुये बोले , बालक वर मांगो ।
वो घबराया,फ़िर जोर से चिल्लाया ।
भगवन मेरे इन लम्बे बालो को देख , धोखा मत खाइये ।
वर तो मै खुद हूँ , कोई कन्या दिलवाइये ।

No comments: